दिनांक : 06.05.2020
आज आपके पास अभिव्यक्ति और माध्यम से 15 प्रश्न और उत्तर भेजे जा रहे हैं। आप अनेक
प्रश्नोत्तरों को कक्षा ग्यारह में पढ़ चुके हैं तथा आपकी लेखन-पुस्तिका में भी वे
मिल जाएंगे। कुछ प्रश्न आपके लिए नए हैं। इन प्रश्नोत्तरों को अपनी लेखन पुस्तिका
में लिख लीजिए। आप वे प्रश्न छोड़ सकते हैं, जो पहले से आपकी लेखन-पुस्तिका में
हैं।
1.
पत्रकारिता के प्रमुख प्रकार
बताइए।
उत्तर: खोजपरक पत्रकारिता, विशेषीकृत
पत्रकारिता, वॉचडॉग पत्रकारिता, एडवोकेसी
पत्रकारिता, वैकल्पिक मीडिया।
2.
खोजपरक पत्रकारिता
से आप क्या समझते हैं?
उत्तर: ऐसी पत्रकारिता जिसमें गहराई से छानबीन करके ऐसे तथ्यों और
सूचनाओं को सामने लाने की कोशिश की जाती है, जिन्हें दबाने या छिपाने का प्रयास
किया जा रहा हो।
3.
वॉचडॉग पत्रकारिता
से क्या आशय है?
उत्तर: सरकार के कामकाज पर निगाह रखते हुए किसी गड़बड़ी का पर्दाफाश
करना वॉचडॉग पत्रकारिता कहलाती है।
4.
एडवोकेसी पत्रकारिता
क्या है?
उत्तर: किसी खास मुद्दे को सामने लाकर उसके पक्ष में जनमत बनाने का
लगातार अभियान चलाना एडवोकेसी पत्रकारिता कहलाती है।
5.
वैकल्पिक मीडिया या वैकल्पिक
पत्रकारिता से आप क्या समझते हैं?
उत्तर: जो मीडिया स्थापित व्यवस्था के विकल्प को सामने लाने और उसके
अनुकूल वैकल्पिक सोच को अभिव्यक्त करता है, उसे वैकल्पिक मीडिया/वैकल्पिक
पत्रकारिता कहते हैं।
6.
अखबार शब्द
मूल रूप से किस भाषा का शब्द है?
उत्तर: समाचार-पत्र को अरबी में अखबार कहते हैं। इसलिए ऐसा पत्र
जिसमें खबरें ही खबरें हो, अखबार कहलाता है।
7.
अग्रलेख
से क्या आशय है?
उत्तर: एक ही संपादकीय स्तम्भ में दो या तीन संपादकीय लेख हों तो
पहले को अग्रलेख व अन्य को संपादकीय टिप्पणियां कहते हैं।
8.
एंकर का
क्या अर्थ है? तथा उद्घोषक को हम किस अर्थ में लेते हैं?
उत्तर: किसी टीवी कार्यक्रम को संचालित करने वाला व्यक्ति एंकर होता
है। रेडियो कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व कार्यक्रम संबंधी या अन्य आवश्यक घोषणाएँ
करने वाला उद्घोषक कहलाता है।
9.
कतरन (क्लिपिंग)
किसे कहते हैं?
उत्तर: संपादकीय लेख, टिप्पणियाँ तैयार करने
हेतु विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं से काटकर रखी गई कतरनों को क्लिपिंग कहते हैं।
10. गजट
को परिभाषित कीजिए।
उत्तर: वह सामयिक-पत्र जिसमें सरकारी सूचनाएँ प्रकाशित होती हैं।
11. पत्रकारिता
में छः ककार क्या हैं?
उत्तर: पत्रकार कप्लिंग ने समाचार संकलन और लेखन के लिए पाँच
डब्ल्यू व एक एच का सिद्धांत दिया था। इसे
ही हिन्दी में छः ककार का सिद्धांत कहते हैं। ये ककार हैं- कहाँ कब क्या किसने
क्यों और कैसे।
12. डमी
शब्द की व्याख्या प्रस्तुत कीजिए।
उत्तर: इसे ले-आउट भी कहते हैं। पत्र के पूरे आकार या छोटे आकार
वाले कागज जिन पर समाचारों चित्रों विज्ञापनों की स्थिति की रूपरेखा दी जाती है।
13. फ्लैश
(तड़ित समाचार) से आप क्या समझते हैं?
उत्तर: किसी विशेष समाचार का पूरा विवरण देने में देर लगने की
स्थिति में उस समाचार का संक्षिप्त रूप न्यूज एजेंसी पत्र या रेडिया को दिया जाता
है इसे फ्लैश कहते हैं।
14. पीत
पत्रकारिता (यलो जर्नलिज्म) किसे कहते हैं?
उत्तर: कतिपय समाचार-पत्र सनसनीखेज खबरों और व्यक्तिपरक चरित्र-हनन जैसे समाचारों को अधिक महत्व देते हैं, ऐसी
प्रवृत्ति को पीत पत्रकारिता कहते हैं।
15. फिलर
पर टिप्पणी कीजिए।
उत्तर: वह छोटा-छोटा मैटर जो मेक-अप में खाली स्थान बचने पर उसे
भरने के काम आता है।
_____________________________________________________________________
राजेश प्रसाद/ व्हाट्सऐप
नम्बर 9407040108/ psdrajesh@gmail.com
No comments:
Post a Comment