Tuesday, July 7, 2020

रोज़गार, किसी कार्यक्रम में सहभागिता आदि के लिए आवेदन-पत्र लिखना




दिनांक : 28.04.2020
रोज़गार, किसी कार्यक्रम में सहभागिता आदि के लिए आवेदन-पत्र लिखना
15.04.2020 को पत्र-लेखन का प्रश्न दिया गया था|
आज हम वही प्रश्न करेंगे । मूल प्रश्न में एक विषय ‘कोरोना जागरूकता’ जोड़ दिया गया है।
ऐसे आवेदन पत्र दो तरह से लिखे जा सकते हैं-
I.  पहला तरीका-
आवेदन पत्र के दो खंड हो सकते हैं-
क. स्ववृत्त (BIO DATA/RESUME), और
ख. अग्रसारण (FORWARDING LETTER)

II.    दूसरा तरीका-
पर यह भी सम्भव है कि दोनों को मिलाकर एक बना दिया जाए,अर्थात स्ववृत्त (BIO-DATA/
RESUME), और अग्रसारण (FORWARDING LETTER) को एक ही पत्र में शामिल कर लिया जाए।

 निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए दोनों तरह के पत्रों के उदाहरण दिए जा रहे हैं।
‘सरोकार’ नामक संस्था ने विज्ञापन दिया है कि वह ग्रीष्मावकाश में कुछ चुने हुए गांवों में जाकर ‘कोरोनावायरस जागरूकता एवं प्रौढ़  शिक्षा शिविर’ चलाना चाहती है। अपनी रुचि और योग्यता का उल्लेख करते हुए आवेदन-पत्र लिखिए।




I.
अग्रसारण-पत्र
दिनांक : 28.04.2020
प्रतिष्ठा में-
सचिव
अशासकीय संस्था ‘सरोकार’
चितईपुर, वाराणसी

विषय : कोरोनावायरस जागरूकता एवं प्रौढ़ शिक्षा शिविर में सहभागिता हेतु आवेदन

महोदय,

            आज के समाचार-पत्र ‘दैनिक हिन्दुस्तान’ में आपके विज्ञापन के सन्दर्भ में मैं इस आवेदन-पत्र के साथ स्ववृत्त अग्रसारित कर रहा हूं। आशा करता हूं कि जनसेवा के इस महत्त्वपूर्ण शिविर में मुझे भाग लेने का अवसर देकर कृतार्थ करेंगे।

भवदीय-

ह/-
(इकबाल सिंह)
15/3 सिकरोल, वरुणापुल,
वाराणसी
संलग्न : स्ववृत्त






स्ववृत्त


चित्र


1.     नाम :____________________________________________________________
2.     जन्मतिथि: ________________ (शब्दों में)________________________________
3.     पिता का नाम :_____________________________________________________
4.     माता का नाम : _____________________________________________________
5.     पत्राचार का पता : ___________________________________________________
6.     फ़ोन नम्बर : _______________________________________________________
7.     ईमेल : ___________________________________________________________

8.     शैक्षिक योग्यता :
क्रम
कक्षा उत्तीर्ण
वर्ष
बोर्ड/विवि
विषय
प्राप्तांक/श्रेणी
टिप्पणी
1
X
2013
सीबीएसई
सभी अनिवार्य विषय
प्रथम

2
XII
2015
सीबीएसई
हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र
प्रथम

3
बी एसडब्ल्यू
2018
का.वि.वि.
हिन्दी, अंग्रेजी,
समाज कार्य
प्रथम



9.     व्यावसायिक योग्यता :
क्रम
कक्षा उत्तीर्ण
वर्ष
बोर्ड/विवि
विषय
प्राप्तांक/श्रेणी
टिप्पणी
1
कंप्यूटर-प्रयोग
2018

सभी अनिवार्य विषय
प्रथम

2
प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण
2019
सीबीएसई
हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र
प्रथम

3
कार्मिक प्रबंधन डिप्लोमा
2019
का.वि.वि.
हिन्दी, अंग्रेजी,
समाज कार्य
प्रथम




10. कार्य-अनुभव :

क्रम
संस्था
पदनाम
दिनांक से
दिनांक तक
कार्य अवधि
वेतन
छोड़ने का कारण
टिप्पणी
1
चिराग जनहितकारी संस्थान, नैनीताल
ग्रामीण  शिक्षा परियोजना
प्रभारी
01.01.2019
31.03.2020
01 वर्ष
03 महीने
12000/-
परियोजना पूरी होने पर कार्यमुक्त



11.  अन्य कोई सूचना : मुझे जनहितकारी कार्यों को करने में रुचि है। मैंने रामकृष्ण मिशन के अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों की कार्यविधि का भी अध्ययन किया है।

घोषणा
मैं, इकबाल सिंह, एतद्वारा घोषित करता हूं कि इस स्ववृत्त में दी गई समस्त सूचनाएं सत्य हैं तथा कोई भी सूचना छिपाई नहीं गई है।

हस्ताक्षर_________________
नाम____________________
दिनांक __________________

कृपया ध्यान दें-
क.   यह स्ववृत्त आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग अग्रसारण-पत्र के साथ अलग-अलग संस्थानों/विभागों को भेजा जा सकता है। इसमें ‘सरोकार’ संस्था द्वारा आयोजित शिविर की चर्चा नहीं की गई है।

ख.   इस स्ववृत्त में कम से कम सूचनाएं दी गई हैं। आवश्यकता के अनुसार और सूचनाएं भी दी जा सकती हैं, जैसे-आधार नम्बर, पैन नम्बर, जाति-धर्म और राष्ट्रीयता संबंधी सूचनाएं, किसी अपराध में कानून द्वारा दंडित होने या न होने संबंधी घोषणा आदि।



II. इस दूसरे उदाहरण में अग्रसारण-पत्र और स्ववृत्त जोड़ दिया गया है। पहले के स्ववृत्त में लाल रंग से लिखी गईं बातें जोड़ दी गई हैं, जिसके कारण अग्रसारण-पत्र की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

‘सरोकार’ संस्था द्वारा आयोजित कोरोना जागरूकता एवं प्रौढ़ शिक्षा शिविर में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र



चित्र


1.     नाम :____________________________________________________________
2.     जन्मतिथि: ________________ (शब्दों में)________________________________
3.     पिता का नाम :_____________________________________________________
4.     माता का नाम : _____________________________________________________
5.     पत्राचार का पता : ___________________________________________________
6.     फ़ोन नम्बर : _______________________________________________________
7.     ईमेल : ___________________________________________________________
8.     शैक्षिक योग्यता :
क्रम
कक्षा उत्तीर्ण
वर्ष
बोर्ड/विवि
विषय
प्राप्तांक/श्रेणी
टिप्पणी
1
X
2013
सीबीएसई
सभी अनिवार्य विषय
प्रथम

2
XII
2015
सीबीएसई
हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र
प्रथम

3
बी एसडब्ल्यू
2018
का.वि.वि.
हिन्दी, अंग्रेजी,
समाज कार्य
प्रथम


9.     व्यावसायिक योग्यता :
क्रम
कक्षा उत्तीर्ण
वर्ष
बोर्ड/विवि
विषय
प्राप्तांक/
श्रेणी
टिप्पणी
1
कंप्यूटर-प्रयोग
2018

सभी अनिवार्य विषय
प्रथम

2
प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण
2019
सीबीएसई
हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र
प्रथम

3
कार्मिक प्रबंधन डिप्लोमा
2019
का.वि.वि.
हिन्दी, अंग्रेजी,
समाज कार्य
प्रथम


10. कार्य-अनुभव :

क्रम
संस्था
पदनाम
दिनांक से
दिनांक तक
कार्य अवधि
वेतन
छोड़ने का कारण
टिप्पणी
1
चिराग जनहितकारी संस्थान, नैनीताल
ग्रामीण  शिक्षा परियोजना
प्रभारी
01.01.2019
31.03.2020
01 वर्ष
03 महीने
12000/-
परियोजना पूरी होने पर कार्यमुक्त



11.  अन्य कोई सूचना : मुझे जनहितकारी कार्यों को करने में रुचि है। मैंने रामकृष्ण मिशन के अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों की कार्यविधि का भी अध्ययन किया है। कोरोना वायरस बुज़ुर्गों के लिए अत्यन्त घातक है। गत एक महीने से मैं अपने स्तर पर अपने मोहल्ले में जनता को जागरूक करने तथा आवश्यकता अनुसार भोजन-सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहा हूं।

घोषणा
मैं, इकबाल सिंह, एतद्वारा घोषित करता हूं कि इस स्ववृत्त में दी गई समस्त सूचनाएं सत्य हैं तथा कोई भी सूचना छिपाई नहीं गई है।

हस्ताक्षर_________________
नाम____________________
दिनांक __________________



नोट-
आज आप अपनी लेखन-पुस्तिका में ये 6 पृष्ठ पूरी तरह लिख लें। 1 से 7 तक के रिक्त स्थानों में अपने से संबंधित काल्पनिक सूचनाएं भर लें।
कल 29.04.2020 को आपको इसी शैली में लिखने के लिए एक प्रश्न मिलेगा।

No comments:

मियां नसीरुद्दीन -कृष्णा सोबती (XI )

  मियां नसीरुद्दीन कृष्णा सोबती   _____________________________________________________   ‘मियां नसीरुद्दीन’ एक संस्मरणात्मक शब्दच...