Thursday, July 16, 2020

उषा - शमशेर बहादुर सिंह

उषा
शमशेर बहादुर सिंह

उषा एक नयी कविता है।

नयी कविता का अर्थ है- भाषा, शब्द, अलंकार, व्यंजना आदि की दृष्टि से अलग एवं नयी तरह की कविता लिखना।

उषा में आपको नये-नये उपमान मिलेंगे, जो आपने पहले किसी कविता में कभी नहीं पढ़े-देखे होंगे। इन उपमानों से पता चलता है कि कवि ने इस कविता की रचना गांव में होने वाली सुबह को ध्यान में रखकर की है।

कवि ने गांव में हो रही सुबह के समय में पल-पल बदलते नभ (आसमान) का चित्रण किया है, अर्थात सुबह का गतिशील शब्दचित्र है।
जब सूरज उग जाता है तो उषा का जादू समाप्त हो जाता है।
व्याख्या
प्रात नभ था बहुत नीला शंख जैसे
सुबह आसमान बहुत नीला था और शंख की तरह था।
शंख की तरह का अभिप्राय
है-सुबह का नभ (आकाश) शंख की तरह पवित्र था।
भोर का नभ
राख से लीपा हुआ चौका
(अभी गीला पड़ा है)
भोर में, जब पूरब के आसमान में सूरज के आने का कोई लक्षण नहीं दिखाई देता है और उस समय वायुमंडल में नमी होती है, तब आसमान राख से लीपे गए चौके  (चौका- गांव की रसोई का कच्चा स्थान) की तरह होता है। राख-मिट्टी-पानी से लीपे जाने के कारण चौका कुछ समय तक गीला रहता है। गीला और नम रहने के कारण चौके की ज़मीन काली दिखाई देती है।

बहुत काली सिल ज़रा से लाल केसर से
कि जैसे धुल गई हो
पूरब के काले आसमान में सूरज के आने से पहले हल्की-सी लालिमा की झलकती है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने काली सिल (सिल बट्टा, मसाला पीसने का पत्थर) पर केसर पीस दी हो और उसी की लालिमा/केसरिया रंग सिल पर पड़ा रह गया है।
स्लेट पर या लाल खड़िया चाक
मल दी हो किसी ने
या फ़िर किसी बच्चे ने स्लेट पर लाल रंग
की खड़िया/चाक मल दी हो।
नील जल में या किसी की
गौर झिलमिल देह
जैसे हिल रही हो।
नीले आसमान में चमकता सूरज निकलता है, जैसे –स्वच्छ नीले जल में गोरे शरीर वाला व्यक्ति नहा रहा हो और उसके गोरे शरीर की झलक मिल रही हो।
और....

जादू टूटता है इस उषा का अब
सूर्योदय हो रहा है।
और जब सूरज उगने लगता है तो
उषा का जादुई असर तब समाप्त हो जाता है।

सूक्ष्म प्रश्न

1.     कैसे कहा जा सकता है कि कविता में सुबह का गतिशील चित्रण है?
2.     कविता में कौन-कौन से उपमान आए हैं?
3.     किस कारण से नभ को शंख की तरह कहा गया है?
4.     भोर का नभ

राख से लीपा हुआ चौका
(अभी गीला पड़ा है)—कोष्ठक के शब्दों से कविता में क्या विशेष अर्थ पैदा हुआ है?

5.     आप किन आधारों पर कह सकते हैं कि कविता में वर्णित सुबह का चित्रण गांव से सम्बंधित है?
6.     उषा का जादू क्या है? उसका आपके मन पर क्या प्रभाव पड़ता है?

No comments:

मियां नसीरुद्दीन -कृष्णा सोबती (XI )

  मियां नसीरुद्दीन कृष्णा सोबती   _____________________________________________________   ‘मियां नसीरुद्दीन’ एक संस्मरणात्मक शब्दच...